सरकारी काम में बाधा डालने वाले राजपुर प्रमुख पति को पुलिस ने भेंजा जेल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के खाद्य आपूर्ति कार्यालय में घुसकर प्रखंड प्रमुख पति गुड्डू सिंह को हंगामा करना महंगा पड़ गया. इनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद गहन जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.विदित हो की पिछले 7 सितंबर को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे. तभी यह कार्यालय में पहुंचकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर इन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस मामले में जांच के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
एमओ ने आरोप लगाया था कि जब यह कार्यों का निष्पादन कर रहे थे. तभी प्रमुख पति गुड्डू सिंह बगैर अनुमति के उनके कार्यालय में पहुंचकर अपने आप को जनप्रतिनिधि का धौंस दिखाते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर जान से मारने की भी धमकी दिया था. जिसका इन्होंने विरोध किया इसी बात को लेकर काफी हंगामा हो गया था.जहां कुछ देर के लिए कार्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. अन्य कर्मी भी अपना कार्य छोड़ कार्यालय के पास पहुंच गए थे.
कुछ अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए. जिनके बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ था.इसके बाद थाने पहुंचे एमओ ने इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को देते हुए लिखित आवेदन देकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ था.इससे पहले भी एक जनप्रतिनिधि को जेल भेजा गया था. तब तक इस दूसरी घटना ने अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच काफी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इन पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.जिस मामले में इन्हे जेल भेजा जा रहा है.