पूजा पंडाल में प्रसाद वितरण के बाद गायब किसान नेता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत ग्रामीणों ने जांच की उठायी मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के बधार में सड़क किनारे किसान नेता अशोक तिवारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. जिनका शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया.मिली जानकारी के अनुसार किसान नेता अशोक तिवारी बुधवार की रात अपने गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कर रहे थे इसी बीच रात 10 बजे के बाद वह कहीं चले गए जिन्हें किसी सदस्य ने नहीं देखा.गुरुवार की सुबह जब सिकरौल गांव के लोग बाहर निकले तो बधार में सड़क किनारे खेत में अशोक तिवारी का शव देखा गया.जो औंधे मुंह गिरे हुए थे.
ग्रामीणों ने जब शव को पानी से बाहर निकाला तो यह देखा कि उनके नाक से खून आ रहा था. शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखा गया.घटना की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इक्ठ्ठा हो गयी.परिजनों में भी चीख पुकार मच गया. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े गए.घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया.फिर भी लोग काफी आक्रोशित दिखे.एसएफएल की टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है.विदित हो कि किसान नेता चौसा थर्मल पावर प्लांट के खिलाफ आंदोलन की नींव रखने वाले प्रभावित किसान मजदुर यूनियन के संयोजक भी थे.जिनकी मौत की जांच के लिए किसान नेताओं ने आवाज उठाई है.