आपसी वर्चस्व में चली गोली से मची भगदड़ एक युवक के पैर में लगी गोली




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला मुख्यालय के नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के समीप दो पक्षों में हुई गोलीबारी से कुछ देर के लिए भगदड़ मच गया.जिस गोलीबारी की घटना में एक युवक सर्वजीत सिंह उर्फ़ अंकुश को गोली लगी है.जिसका इलाज अहिरौली के निजी अस्पताल में चल रहा है.जिस मामले में एक युवक को नगर थाना पुलिस ने हिरासत में है.घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के समीप किराये के रूम में हिमांशु ठाकुर नामक युवक पढ़ाई करता है.
जिसका मित्रलोक कॉलोनी के रहने वाले अंकित यादव से पूर्व का विवाद चल रहा था.जेल से छूटकर आने के बाद सोमवार को अंकित यादव ने दर्जनों युवकों के साथ हिमांशु ठाकुर को मारने के लिए उसके मकान में पहुंच गया. जहां हिमांशु के साथ भी कई युवक मौजूद थे.दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुआ. जिसके बाद गोलीबारी भी हुयी.जिसमें सर्वजीत सिंह उर्फ़ अंकुश को गोली लग गयी. गोली लगने के बाद उसके साथियों ने अहिरौली के एक निजी क्लिनिक में ले जाकर भर्ती करवाया. अंकित यादव मौके से फरार हो गया.
गोलीबारी की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया चार से पांच राउंड फायरिंग हुयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और डीएसपी धीरज कुमार ने धनसोई थाना क्षेत्र के लालाचक जिसका वर्तमान पता मित्रलोक कालोनी के छोटू उर्फ़ आदित्य को हिरासत में लिया है.जिससे पूछताछ किया जा रहा है. डीएसपी धीरज कुमार ने बताया की अंकित यादव और हिमांशु के बीच पूर्व के विवाद को लेकर घटना हुयी है. अंकित यादव का आपराधिक इतिहास भी है.हाल के दिनों में जेल से छूटकर आया है. उन्होंने बताया की घटना स्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. घटना की जांच की जा रही है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.