पैक्स नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के 96 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन अध्यक्ष पद के लिए रहा गहमा गहमी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के लिए जारी अधिसूचना के बाद 18 पैक्स के लिए चुनाव होगा.जिसके दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 28 एवं प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्यों के लिए कोटिवार 68 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
अध्यक्ष पद के लिए मंगराव से संतोष उर्फ नन्हे राय,बन्नी से अनिल सिंह,हरपुर से शैलेश कुमार दूबे व पिंटू राय,बारूपुर पंचायत से भरत सिंह,तियरा पंचायत से विजय बहादुर,खीरी से कामेश्वर सिंह,सोनू शर्मा,मनोज कुमार सिंह.
देवढिया पंचायत से धर्मेंद्र सिंह, खीरी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए शंभु साह,शिव शंकर त्रिगुण राज नारायण सिंह ,भुलाई राजभर सहित अन्य अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया की राजपुर में पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां की गई है.शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न केंद्रों पर पंचायतवार आवेदन प्राप्त किया जा रहा है.
आगामी 14 नवंबर से 16 नवंबर तक नामांकन
पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 19 नवंबर को नाम वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि निर्धारित की गई है. 26 नवंबर को मतदान किया जाएगा. सभी कार्य चुनाव प्राधिकार के नियमों के आलोक में किया जा रहा हैं.