अग्निशामक दल ने अग्नि सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में अग्निशामक दल के कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को पोस्टर देकर इन्हें जानकारी दी गयी की आग लगने पर किस तरह से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. अपने आसपास के पड़ोसियों को बचा सकते हैं. अग्निशमक कर्मी सत्यदेव सिंह के नेतृत्व में चालक कृष्णा कुमार,रणधीर कुमार,सिंटू कुमार,गृह रक्षक लाल बहादुर ने आग से बचाव के विभिन्न उपायों का सुझाव एवं जानकारी दिया.
इन्होंने बताया कि सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझा सकते हैं.आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी आग इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं. जिसमें उनकी कमाई का जमा पूंजी सब कुछ जलकर राख हो जाता है. इस जागरूकता से लोग स्वयं एवं अपने आस पास की भी रक्षा कर सकते हैं. महिलाओं को सुझाव दिया की रसोई घर में एक सूती कपड़ा हमेशा भिगोकर रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके. खाना बनाते समय अपने आसपास एक बाल्टी या मग में पानी भर कर रखें.चूल्हे पर उबलते हुए चाय या दूध को छोड़कर किचन से बाहर न जाए. कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लुढ़के अथवा कंबल से लपेटकर बुझाए.