politics
रामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के अशोक सिंह चुनाव जीते
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे में 12 राउंड की समाप्ति पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह राजद के अजीत सिंह से 1362 वोट से आगे बढ़त बनाते हुए चुनाव जीत लिया है.अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कि गयी है.मतगणना हॉल के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे है. इसी के साथ अन्य तीनों सीटों पर भी एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत हुई है.
इस बार हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत ने आने वाले चुनाव के लिए एक नया संदेश दे दिया है.हालांकि मतगणना के बाद अभी तक अन्य दूसरे पार्टी के किसी नेताओं का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.