सम्मान के साथ विदा हुए पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार रोगियों की बेहतर सेवा करने का दिया मंत्र






नेशनल आवाज़/बक्सर :- लम्बे सालों तक चौसा में आम जनों के बीच स्वास्थ्य सेवा दे चुके सेवानिवृत पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव का मंगलवार को चौसा सीएचसी में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ चन्द्रमणि विमल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का संचालन हरेराम सिंह ने किया. चौसा पीएचसी प्रभारी के तौर पर सालों तक का सफल कार्यकाल पुरा करने पर उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों ने डॉ अरुण कुमार को बधाई देते हुए कहा कि अपने पद पर रहते हुए भी आम से खास व कनीय पदाधिकारी से कर्मचारियों के साथ इनका कार्यकाल बेहतर सामंजस्य के लिए जाना जायेगा.
इनके द्वारा कभी भी किसी के साथ भेदभाव करने की शिकायत नहीं मिला. इससे पहले उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा अपने चहेते पदाधिकारी को फूल माला, अंगवस्त्र व बुके सौंपकर विदाई दी गई. तत्पश्चात उनके सम्मान मे सभी आगंतुक लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा जहाँ भी रहे इसी तरह से सबको मिलाकर कार्य करते रहने के लिए कामना किया गया. विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान डॉ अखिलेश कुमार, डॉ मणिपाल, डॉ अतहर अली, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉजयप्रकाश भारती, नितिन कुमार राय, बीसीएम मंजू कुमारी के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

