अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने चलाया गहन जांच अभियान, वसूला जुर्माना






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के तीन थाना क्षेत्र राजपुर, धनसोई व इटाढ़ी में एसपी शुभम आर्य के निर्देश के आलोक में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए गहन जांच अभियान चलाया गया.बगैर कागजात,हेल्मेट, सीट बेल्ट एवं नियमों की अनदेखी कर चलने वाले गाड़ी चालकों से जुर्माना की राशि भी वसूली गयी. साथ ही उन्हें संबंधित नियमों की जानकारी दी गई. सदर इंस्पेक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की बरामदगी एवं अवैध आर्म्स की बरामदगी की जांच की गयी.
अक्सर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से उत्तर प्रदेश में चले जाते हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थों एवं शराब तस्कर आसानी से लेकर किसी दूसरे रास्ते से प्रवेश कर जाते हैं. इन सभी पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें सुबह 7:00 से 9:00 तक चलाए गए इस अभियान में राजपुर थाना मे दैतराबाबा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 30 वाहनों से 99000/- रूपये ,इटाढ़ी थाना मे पकड़ी मोड़ पर चेकिंग के दौरान 21 वाहन से 26000 रुपये धनसोई मे थाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान 16वाहनों से 24000/रूपये जुर्माना वसूला गया.जांच से अन्य लोगों में भी हड़कंप मचा रहा. कुछ लोग अपना रास्ता बदलकर इधर-उधर भागते नजर आए.

