खेतों की सिंचाई के लिए सांसद ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को कराया अवगत,चौसा सासाराम पथ को फोरलेन बनाने की उठायी मांग






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- किसान पुत्र के नाम से चर्चित बक्सर सांसद सुधाकर सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है.आम जनों की समस्याओं को लेकर लगातार सदन में उठा रहे है.साथ ही संबंधित मंत्रालय को भी पत्र के माध्यम से अवगत करा रहे है.इसी कड़ी में में इन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मिलकर किसानों की सिंचाई पर बिंदुवार चर्चा किया.जिसमें गंगा नदी पर जमानियां में लिफ्ट के माध्यम से कर्मनाशा नदी में पानी डालने, कदवन जलाशय सिंचाई परियोजना के शीघ्र निर्माण करने,सोन नहर प्रणाली की हाई लेवल नहर से कोहिरा (जगदहवा डैम) से कर्मनाशा नहर में पानी पहुंचाने हेतु नहर निर्माण करने, जिससे कर्मनाशा नहर में हो रही पानी की समस्या को खत्म किया जा सके चार दशक से लंबित मलई बराज परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन करने, 1972 में स्वीकृत मंडल डैम परियोजना के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने ,बक्सर से कोइलवर तक गंगा नदी पर हो रहे कटाव के लिए त्वरित एवं स्थाई समाधान करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
साथ ही सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बक्सर-चौसा-सासाराम पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) में परिवर्तित कर फ़ोर लेन सड़क निर्माण कराने का प्रस्ताव पत्र दिया था.दिए गए पत्र के आलोक में नितीन गडकरी जी ने अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस पर विचार हो एवं चौसा-सासाराम पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) में परिवर्तित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.

