बंदोबस्त पदाधिकारी के खिलाफ भू सर्वेक्षण के अमीनो ने खोला मोर्चा नजराना वसूली करवाने का लगाया आरोप
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी पंचायत में भूमि सर्वेक्षण करने के लिए बनाये गए बंदोबस्त पदाधिकारी के खिलाफ इस विभाग के अमीनो ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन्होंने एक स्वर में विधायक विश्वनाथ राम से शिकायत करते हुए कहा कि बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक बरनवाल इस विभाग में कार्यरत अमीन , कानून गो एवं अन्य कर्मियों से जबरन नजराना वसूली की बात करते हैं. नजराना की वसूली नहीं होने पर उनके द्वारा कार्रवाई की बात भी कही जाती है.
इन कर्मियों की शिकायत सुन विधायक विश्वनाथ राम ने तत्काल बंदोबस्त पदाधिकारी को बुलाकर उनसे बात करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही इन्होंने हिदायत दिया कि इस मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारी को भी दी जाएगी. बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक बरनवाल ने कहा कि सभी कर्मी कार्यालय में समय पर नहीं पहुंचते हैं.जिनकी उपस्थिति काटने पर यह लोग मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन कर्मियों के गोलबंदी हो जाने से यह प्रशासन के लिए एक सोचनीय विषय हो गया है.