चिंगारी से घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख चार बकरियों की हुई मौत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के रसेन गांव में रविवार की देर रात चिंगारी से लगी आग से मंगल सिंह के घर में रखा गया लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों ठंड का प्रकोप हो जाने से सभी लोग अपने-अपने घर में सो रहे थे. चारों तरफ सुनसान हो जाने के बाद किसी शरारती तत्व ने उनके घर में आग की चिंगारी फेंक दिया.
कुछ देर बाद सुलगते हुए उसके घर में रखे गए सामान में आग पकड़ लिया.धुंआ एवं आग की लौ देख जब परिजनों की नींद खुली तो चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने घर के आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.लगभग दो घंटे के मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
तब तक उनके घर में बांधी गई चार बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उनके घर में रखा गया टेंट के समान में सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया. जिसकी कीमत लगभग दो लाख से अधिक बताई जा रही है. सोमवार की सुबह भी उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा रही. इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी गई. जिनकी सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी श्याम जी ने जांच कर लाभुक को तत्काल त्रिपाल दिया.पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओंकारनाथ भास्कर भी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग में झुलस कर मरी बकरियों का पोस्टमार्टम किया. इन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इसका रिपोर्ट अंचल को भेंज दिया जाएगा.