ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की हुई मौत,गाड़ी को पुलिस ने किया जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर जलहरा इलाहाबाद बैंक के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक धनंजय पाठक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत कटियरा गांव निवासी ब्रजेश पाठक का 39 वर्षीय पुत्र धनंजय पाठक अपने भाई के मकान के चल रहे निर्माण कार्य के काम देखने के लिए बक्सर जा रहा था.
जैसे ही वह जलहरा गांव के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से बालू लदे जा रहे ट्रक के चपेट में आ गया.जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में युवक का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया. इसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. शव के कई टुकड़े हो जाने से रोड पर परिचालन बंद हो गया. अफरा तफरी का माहौल हो गया.
घटनास्थल पर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ की वजह से रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसी बीच ट्रक चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है.जिसकी जांच की जा रही है.शीघ्र ही आरोपियों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इसकी पत्नी कर रोते-रोते बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि इसके दो छोटे मासूम बच्चे हैं.जिनकी परवरिश अभी पूरी बाकी है. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.