पेंटिंग कर छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश मजबूत लोकतंत्र के लिए लिया शपथ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को सीओ डॉ शोभा कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी निर्वाचन कर्मियों एवं प्रखंड कर्मियों ने शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए .
अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर. धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .इस मौके पर बीपीआरओ ममता कुमारी,निर्वाचन कर्मी अभय पाठक, अखिलेश कुमार राय,शिवशंकर राम के अलावा अन्य कर्मियों ने शपथ लेते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया. वहीं विभिन्न भूतों पर बीएलओ की मौजूदगी में मतदाताओं को भी जागरूक किया गया बूथ संख्या 196 पर शिक्षक मंतोष कुमार एवं शिक्षिका रागिनी श्रीवास्तव की मौजूदगी में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कर इस जागरूकता का नया संदेश दिया गया. इन लोगों ने मतदाताओं को बताया कि लोकतंत्र में आपके मत का काफी महत्व है.जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेना जरूरी है.इसी लोकतांत्रिक व्यवस्था से विकास की कड़ी जोड़ी जाती है.