others
सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के कटरिया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता छवांगुर पांडेय के आकस्मिक निधन पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. गांव के अलावा आस-पास गांवों के लोग भी इनके दरवाजे पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे है.पत्रकार शंकर पांडेय ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. हमेशा प्रेम एवं सद्भाव बनाए रखने में इनका अहम योगदान रहा है. अचानक उनके चले जाने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. इनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.शव यात्रा की तैयारी की जा रही है.