पढ़ाई के टिप्स के साथ विदा हुए दसवीं के छात्र बिहार सेंट्रल स्कूल में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में वर्ग दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक आरबी सिंह, उप निदेशक उर्मिला सिंह एवं सचिव सरोज सिंह ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. विद्यालय के निदेशक आरबी सिंह ने कहा कि आज सबको विद्यालय परिषद से विदा करते हुए आनंद और दुख दोनों की अनुभूति हो रही है.
आनंद के पीछे आपकी उत्तरोत्तर विकास होने का अवसर है और दुख के पीछे आपके द्वारा विद्यालय में बिताया गया समय है, जो अब समापन के करीब है. उक्त अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि जीवन को हार-जीत के मनोभाव से ऊपर देखना चाहिए.शिक्षक वरुण कुमार सिंह ने कहा असफलता सफलता का प्रथम सोपान है.
यही वह समय है जो हमारे धैर्य व संकल्प की परीक्षा लेता है.दर्शन की छात्रा रिमझिम ने कहा कि मेरे लिए यह सिर्फ एक विद्यालय नहीं बल्कि एक घर था, जहां मैं अपनी महत्वपूर्ण पलों को बिताया है. विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि समय प्रवाह मन है और जिसने भी समय का अवलोकन अपने मन, बुद्धि से कर लिया वहीं अपने जीवन में सही मापदंड की स्थापना कर अपने उच्च मापदंडों को प्राप्त कर सकता है.कार्यक्रम का समापन शिक्षक विनय तिवारी ने किया. सभी बच्चों को विद्यालय के तरफ से अल्पाहार और सभी को समूह फोटो फ्रेमिंग प्रदान किया गया.