Buxar News :10 फरवरी से होगा सिकठी पैक्स के लिए नामांकन






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सिकठी पैक्स के लिए होने वाले चुनाव के लिए 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि इस चुनाव के लिए फिलहाल नामांकन हेतु एक टेबल बनाया गया है.
जहां मौजूद निर्वाचन कर्मियों के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा. प्राप्त आवेदनों के बाद उसकी संवीक्षा की जाएगी. इससे पूर्व अन्य 18 पंचायत के लिए हुए निर्वाचन के समय ही जिन लोगों ने अपना नामांकन कर दिया है. वैसे लोग नामांकन नहीं करेंगे जो शेष रह गए हैं, वही नामांकन करेंगे.
निर्वाचन विभाग के तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूर्व में चार आवेदन प्राप्त है.सदस्य पद के लिए अनारक्षित पद हेतु तीन पुरुष, दो महिला, अनुसूचित जाति के लिए एक पुरुष एक महिला, पिछड़ा वर्ग के लिए एक पुरुष एक महिला, अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक पुरुष एवं एक महिला का आवेदन प्राप्त है.

