कार बोलेरो की आमने सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत, चार घायल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के समीप मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3:00 बजे तेज रफ्तार बोलेरो एवं ऑटो कर की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसकी पहचान 54 वर्षीय छपरा निवासी धीरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. इस घटना में घायल मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविंद्रनाथ पांडेय एवं उनकी पत्नी उषा देवी गंभीर रूप से घायल है.

इन सभी इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा निवासी सभी अपनी ऑटो कार से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे. जहां से वह वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे.जैसे ही इनकी ऑटो कार चौसा गोला के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके कार में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतना काफी जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए घटनास्थल पर ही धीरेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गए. कुछ देर के लिए उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी.घटना स्थल पर पहुंची टीम ने सभी घायलों को चौसा सीएचसी में पहुंचाया. जहां इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि सुबह में चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक की पत्नी का भी रोते-रोते काफी बुरा हाल है.इनका भी इलाज चल रहा है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया है.गाड़ी नंबर के आधार पर सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

