एक सौ ग्रामीण सड़को का होगा पक्कीकरण,धनसोई को जाम से मिलेगा निजात : विधायक विश्वनाथ राम






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र पर बसे धनसोई एवं इसके आसपास के लगभग आठ पंचायत के लोगों को आज भी 15 किलोमीटर दूर का सफर कर मुख्यालय पहुंचना पड़ता है.जिसको लेकर इस क्षेत्र के लोगों ने कई बार धनसोई को प्रखंड बनाने के लिए आवाज उठाया. विगत पांच वर्ष पूर्व धनसोई में आए सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं घोषणा किया था कि इसे प्रखंड का दर्जा दिया जाएगा जो अब तक नहीं हो पाया है.
एक बार फिर से नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बाद इसको प्रखंड बनाने का मुद्दा गरमा गया है. राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने एक बयान जारी कर कहा कि जब तक धनसोई प्रखंड नहीं बनेगा तब तक सदन में आवाज उठाते रहेंगे.पिछले दिनों सीएम ने प्रगति यात्रा में धनसोई को जाम से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी सौगात दिया है.
यहां बाईपास रोड बन जाने से इस क्षेत्र के साथ इस रूट से गुजरने वाले सभी लोगों को अब आसानी से जिला मुख्यालय तक जाने में सुविधा होगी. इन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की दो गंभीर समस्या थी.बाजार में महाजाम की समस्या के वक्त रोगी वाली गाड़ियों को भी आगे निकलने के लिए जगह नहीं मिलता था.दूसरा प्रखंड बनाने का मुद्दा.इस दोनों मुद्दों को हमने सदन में भी उठाया था. जिसमें से मुख्यमंत्री ने धनसोई में बाईपास रोड बनाने के लिए हरी झंडी दिए जाने के बाद एक काम पूरा होने की पूरी उम्मीद हो गई है. वही इस क्षेत्र के पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उनको जनता ने उनका पूरा समय दिया था.उस समय वह क्या कर रहे थे.जनता सब जानती है.अभी मेरे द्वारा एक सौ सड़को की मरम्मती के लिए सवाल उठाया गया था.इन सभी सड़कों को पक्कीकरण करने के लिए भी हरी झंडी दे दी गई है. हम विपक्ष में रहकर धनसोई को प्रखंड बनाने की मांग किए हैं और आगे भी सरकार से जनता की समस्याओं को रखेंगे.

