Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

बिहार सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन विज्ञान के विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित कर छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल कैंपस में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आर बी सिंह, उप निदेशिका उर्मिला सिंह व सचिव सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.उदघाटन समारोह में बतौर अतिथि नगर के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर, प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यदेव प्रसाद, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ निर्मल सिंह, रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी, हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ मनोज सिंह, बासुकीनाथ पांडेय, हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त अध्यापक जगदीश तिवारी उपस्थित रहे. प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की इस तरह की रचनात्मक क्षमता की प्रशंसा कर कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह का कौशल विज्ञान को भविष्य में एक सबल प्रदान करेगा.

उद्घाटन करते अतिथिगण

बच्चों को सम्बोधित करते हुए डॉ आर बी सिंह ने कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शनी नहीं बल्कि बच्चों की कुशलता व उनकी वैज्ञानिक सोच का एक प्रदर्शन है जो उन्हें रचनात्मक बनाता है. सरोज सिंह ने कहा की पुस्तक ज्ञान को अपनी रचनात्मक सोच के द्वारा उन्हें धरातल पर उतारना यह बच्चों की छोटी सी पहल है जो हमारे भविष्य के नव सृजन में एक बुनियाद बन सकती हैं. सरोज सिंह ने कहा इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों के अंदर छिपी उसे नए कलेवर को उभारना है जो उन्हें एक नए आयाम को प्रदान करती है.

मॉडल का प्रदर्शन करते स्कूली छात्र

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हर क्षेत्र में अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रतिरूप देने का सफल प्रयास किया. इसमें वर्ग 9 की आस्था व रक्षा ने रक्त जांच का प्रदर्शन किया. वर्ग नवम के छात्र आयुष्मान, विकास, इशांत, वासनी ने फ्री एनर्जी जनरेटर का प्रदर्शन किया. इन्हें संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार दिया गया. वर्ग 8 के अभिषेक, आयुष, श्वेतांक एवं शशि ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को प्रदर्शित किया. वर्ग 8 के रत्न मणि, रोशन, नीरज, रोहित ने इलेक्ट्रिसिटी फॉर्म स्वायल को प्रदर्शित किया.इन्हें संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार. वर्ग नवम के रोशनी, सुप्रिया, प्रिया ने गुजरात मॉडल स्मार्ट सिटी, वर्ग नवम के राज सिंह, रोहित राज ने स्मार्ट लॉक सिस्टम को प्रदर्शित किया. इन्हें संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया. वर्ग 7 के रत्नेश, आर्यन राज ने मानव हृदय के कार्य प्रणाली को प्रदर्शित किया. वर्ग 8 की अनन्या व नीरज ने स्मार्ट फार्मिंग को प्रदर्शित किया. इन्हें संयुक्त रूप से चतुर्थ पुरस्कार प्रदान  किया गया.वर्ग 8 के आदित्य व आकाश ने स्मार्ट सिटी को प्रदर्शित किया.

वर्ग नवम की साक्षी, खुशी, व श्रेया ने डायलिसिस की जटिल प्रक्रिया को प्रदर्शित किया.इन्हें संयुक्त रूप से पांचवें पुरस्कार के लिए नामित किया गया और अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने हुनर को इस विज्ञान प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जो सराहनीय रहा. प्रदर्शनी के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने अंग वस्त्र पौधा व विद्यालय का नूतन कैलेंडर देकर सम्मानित किया. आयोजन में विद्यालय शिक्षक सुनील सिंह, वरुण कुमार, चाँद, विकास, मधु सिन्हा, अतीक अहमद उपस्थित रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विनय तिवारी ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button