सर्वलोक हित समाज पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च छात्रा स्नेहा के न्याय के लिए उठायी आवाज






नेशनल आवाज़/बक्सर :- सर्वलोक हित समाज पार्टी जिला इकाई बक्सर के तत्वावधान में सासाराम तकिया की बेटी छात्रा स्नेहा कुशवाहा के न्याय के लिए आक्रोश मार्च निकाला गया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लिए स्नेहा को न्याय दो,दोषियों को फांसी दो नारों के साथ शहर के शहीद भगत सिंह चौक से ज्योति चौक के रास्ते समाहरणालय तक पहुंचा.विदित हो कि रोहतास के सासाराम तकिया निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी स्नेहा सिंह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.
तभी से यह मामला काफी गम्भीर हो गया है.इस हत्या की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए लगातार मांग हो रही है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य ने कहा कि जब तक पार्टी द्वारा की गई मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक पार्टी स्थिति में बैठने वाली नहीं है.इस आंदोलन को और तेज करेंगे.दिल्ली में मोदी की सरकार और यूपी में योगी की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है.
आक्रोश मार्च के बाद पार्टी के तरफ से चार सूत्री मांग पत्र में स्नेहा कुशवाहा को हत्या की उच्च स्तरीय जांच करने,हत्यारों को फांसी की सजा देने,स्थानीय प्रशासन द्वारा स्नेहा कुशवाहा को मृत शरीर को स्वयं पोस्टमार्टम कर शव को स्वयं जलाया गया. जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई करने,स्नेहा के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मुआवजा देने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.इस आक्रोश मार्च में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, विक्की मौर्य, मुन्ना जी, राजेश्वर मौर्य, वीरेंद्र सिंह, श्रवण धोबी, धर्मेंद्र मौर्य, कपिल मुनि, निर्मल सिंह, धनंजय सिंह, लवकुश सिंह, विनोद कुशवाहा, कमलेश मौर्य, सागर सम्राट सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

