लाखों रुपए मूल्य के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार नदी घाटों पर बढ़ाई गयी सख्ती






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मल्लाह चकिया गांव में छापेमारी के दौरान 15. 845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर सलीम अंसारी एवं सिराज अंसारी हैं,जो दो दोनों रिस्ते में चाचा एवं भतीजा बताए जाते हैं.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इसी अभियान के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के दौरान मल्लाह चकिया गांव में छापेमारी ब की गई. जहां से 159600 नगदी के साथ गांजा को भी बरामद किया गया. जिस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया. वही 492 बोतल विदेशी शराब के साथ अमित साहनी पिता स्वर्गीय बृजनंदन साहनी को गिरफ्तार किया गया है.जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राम जियावनगंज निवासी बताया जाता है. इसे भी कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार यह अभियान चलाया जाएगा. चौकीदारों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है. किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल वरीय पुलिस पदाधिकारी को दें.साथ ही सभी नदी घाटों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है.

