खड़ी कंटेनर से टकरायी स्कार्पियो तीन की हुई मौत चार घायल कुंभ से लौटते वक्त एनएच 19 पर हुआ हादसा






नेशनल आवाज़ :- कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास एनएच 19 पर खड़े कंटेनर ट्रक में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया.जिस पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.चार गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनका ईलाज चल रहा है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार सभी लोग कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे.
जैसे ही इनकी गाड़ी रविवार की अहले सुबह कैमूर जिला के कुदरा क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप पहुंची उसी समय पहले से रोड किनारे खड़ी एक कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.अफरा-तफरी मच गया.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में भींड़ जुट गयी. इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गयी.घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी कुदरा पहुंचाया गया.जहां से बेहतर ईलाज के लिए भभुआ भेंजा गया.मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया. पुलिस ने बताया कि सभी की पहचान कर इसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इस हादसे में घायल धनबाद जिले के सीकरी गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी सूची देवी, स्कार्पियो चालक जमुई जिले के मोहम्मद कौशल, धनबाद जिले के सीकरी गांव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी सुधा देवी और लखीसराय जिले के एटा गांव के श्रीनारायण मंडल की पुत्री सोनी कुमारी शामिल है.मृतकों में एक महिला की पहचान नारायण मंडल की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है. इसके अलावा दो मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

