2 मार्च को भाकपा माले ने बदलो बिहार रैली का किया आह्वान गांव-गांव में पहुंच रहा जागरूकता रथ






नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.जिस सरगर्मी के बीच भाकपा माले ने आगामी 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर बदलो बिहार महाजुटान रैली का आह्वान किया है. जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. जिस अभियान के तहत प्रचार रथ गांव-गांव में पहुंच रहा है. जिसकी शुरुआत इटाढ़ी प्रखंड के इटौन्हा गांव से की गई.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार हर सामाजिक एवं राजनीतिक बदलाव में आगे रहा है.भाजपा की हड़प नीति साजिश को परास्त कर न्यायपूर्ण नए बिहार बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा .जिस महाजुटान में मुख्य वक्ता महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा कई अन्य नेता संबोधित करेंगे.यह प्रचार रथ अगले दिन चौसा और राजपुर जाएगी. इस प्रचार यात्रा में RYA के जिला संयोजक राजदेव सिंह, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कामरेड जितेन्द्र राम, दिपु कुमार, शिवजी सिंह, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे.

