संयुक्त स्वयंसेवी संगठन की हुई बैठक विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर हुई चर्चा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा स्थित ज्ञान निकेतन परिसर में संयुक्त स्वयंसेवी संगठन की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता रेडरी संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर चौबे एवं संचालन रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप ने किया. कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन से सिद्धार्थ गौतम ने संबोधित कर कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं लागू होती है. वह आम जन तक नहीं पहुंच पाता है. जिसमें जानकारी का अभाव या कई अन्य कारक होते हैं.
जिसको लोगों तक पहुंचाने में क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्था इसमें मदद करती है.जिसमें पीरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने वाले सभी क्षेत्रीय संस्थाओं की भूमिका सराहनीय है.कुछ संस्थाओं ने पंचायत स्तर पर गठित समिति में जीपीडीपी के तहत कई योजनाओं को स्वीकृत भी कराया है, जो आने वाले दिनों में धरातल पर देखने के लिए मिलेगा.पीरामल फाउंडेशन के चंदन प्रसाद ने जानकारी साझा करते हुए कहा की अपने क्षेत्र में जो भी संस्था किसी भी क्षेत्र में काम करती है. वह अपने कार्य योजना को विस्तार से रखे तो निश्चित तौर पर बड़ी संस्थाएं मिलकर उस कार्य को आगे बढ़ा सकती है.
इस दौरान कई संस्थाओं के तरफ से शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बेरोजगारी उन्मूलन एवं कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की ग. इनरेम फाउंडेशन के प्रवीण कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि फिलहाल यह संस्था स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित है. जिसमें पानी की शुद्धता को लेकर चलाए गए अभियान में अभी जिले के सिमरी प्रखंड एवं बक्सर के कुछ पंचायत का चयन किया गया है. जहां आर्सेनिकयुक्त इलाके में पानी की जांच कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है. अन्य जगहों पर भी संस्था के माध्यम से इसको आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इस बैठक में उर्मिला सेवा संस्थान के पंकज कमल,पीरामल फाउंडेशन से राहुल कुमार के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे.

