16 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफ्फसिल थाना के पास बने उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने यूपी से आने वाले वाहन व लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे जाँच के दौरान शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार को चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बलों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी से शराब लेकर बिहार की सीमा में आ रहे थे.
शराब के साथ गिरफ्तार तस्करों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर निवासी संतोष मुसहर के पास से 5.400 लीटर व विनोद मुसहर के पास से 6.800 लीटर देशी शराब बरामद की गई. रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना स्थित नटवार निवासी संतोष कुमार के पास से 4.00 लीटर शराब बरामद किया गया है.जिसकी कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया.जहां से जेल भेंज दिया गया.

