Bihar Crime News :कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म ,इलाज के दौरान हुई मौत






नेशनल आवाज़ : दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कॉलेज जा रही युवती का अपहरण कर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्रा कॉलेज जा रही थी तभी बीच रास्ते में ही युवती का अपहरण कर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया.अचेता अवस्था में होने पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया.युवती की हालत चिंताजनक होने पर आरोपी युवक ने दरभंगा-दिल्ली मोड़ स्थित मेरी वर्ल्ड अस्पताल में युवती को भर्ती कराया.
अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.आरोपित वहां से भागने लगा. तभी अस्पताल कर्मियों ने उसे पड़कर सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया.जिसकी पहचान जलवार पंचायत के कमरौली निवासी के रूप में हुई है.मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है. मृतका की मां के आवेदन पर सिमरी थाना में दुष्कर्म कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें गिरफ्तार युवक व उसके माता पिता को भी आरोपित बनाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. घटना की चर्चा होते ही लोग इसकी काफी निंदा कर रहे हैं.

