जन सुराज ने होली मिलन में दिखायी चुनावी ताकत कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर आपसी भाईचारे का दिया संदेश






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान के रामलीला मंच पर जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के प्रभारी तथागत हर्षवर्धन एवं संचालन बजरंगी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में समाजसेवी नंदकुमार तिवारी एवं अन्य लोगों ने कलाकारों को पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए इस होली के अवसर पर अश्लील मुक्त एवं स्वच्छ होली मनाने का अपील किया.कलाकारों ने पारंपरिक फगुआ गीतों की प्रस्तुति कर सभी को मुग्ध कर दिया.
तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि होली हम सभी को आपस में मिलकर रहने का संदेश देता है. इस अवसर पर हिंदू, मुस्लिम, सिख ,इसाई सभी को एक साथ मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश देता है. इससे सीख लेकर हम सभी को आपसी समरसता एवं सद्भावना को बढ़ाने की जरूरत है. कार्यक्रम में आने वाले आगत अतिथियों के सम्मान में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी ने जन सुराज की सराहना की.

