तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई दो युवक घायल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम दैतरा बाबा पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक एक बिजली की ख़म्भे से टकरा गई. जिस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी प्रभाकर प्रसाद एवं राजपुर थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी दीपू कुमार के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तियरा की तरफ आ रही तेज रफ्तार बाइक दैतरा बाबा पुल के समीप तीखा मोड़ होने से अनियंत्रित होकर अचानक एक खंभे से जा टकरायी. टक्कर लगते ही दोनों युवक गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.
आसपास मौजूद लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए. पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस एवं पुलिस को दी.घटनास्थल पर तुरंत डायल 112 की टीम एवं एंबुलेंस के पहुंचते ही इन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेंज दिया गया. जहां मौजूद डॉक्टर शत्रुंजय के द्वारा उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. इन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

