अबीर लगाने में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत,आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज






नेशनल आवाज़/बक्सर :- बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव में होली के दिन अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 55 वर्षीय किशुन पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन जश्न के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा था. रंग खेलने के बाद अबीर लगाने के लिए गांव के ही कुछ लोग आपस में उलझ गए.
जिन युवकों को आपस में विवाद होते देख किशुन पासवान झगड़े को शांत करने के लिए बीच बचाव करने लगे. तभी अचानक लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चलने लगा. जिसमें किशुन पासवान गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े.घटना के बाद अफरा तफरी मच गया. तत्काल इन्हें सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान देर-रात उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे रामजी पासवान ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.दूसरे पक्ष में हो रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया था. तभी लोगों ने इन्हें बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. जिस मामले में पीड़ित के बयान पर गांव के ही विजय महतो,कलेंद्र कुमार,श्रीनिवास समेत लगभग आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है . थाना अध्यक्ष विश्वकर्मा यादव ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जल भेजा जाएगा.

