20 मार्च को प्रभावित किसान-मजदूर मनायेंगे काला दिवस पुलिस जुर्म के खिलाफ उठायी आवाज






नेशनल आवाज़/बक्सर :- प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के तत्वावधान में मंगलवार को बनारपुर पंचायत भवन पर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा चौसा बक्सर के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने की और संचालन डा. विजय नारायण राय ने किया.बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन बिहार प्रदेश प्रभारी तथा संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संयोजक दिनेश कुमार भी मौजूद रहे.
बैठक में उपस्थित उपेन्द्र राय, रामअवध सिंह यादव, जितेंद्र राय, शैलेश राय, हरिश्चंद्र साह, ओमकार चौहान, रामाकांत राजभर, नन्दलाल सिंह, नरेन्द्र तिवारी, शर्मा तिवारी, गोरख नाथ पांडेय आदि STPL परियोजना प्रभावित सैकड़ो किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान मौजूद रहे. बैठक में प्रस्ताव पारित कर गत 20 मार्च 2024 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा STPL के पाले हुए गुण्डो के द्वारा कोचाढ़ी, मोहनपुरवा तथा बनारपुर गाँव के घरो मे घुसकर जो कुकृत्य किया गया उसी के विरोध मे गुरुवार 20 मार्च 2025 को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को काला पट्टी बांधकर सभी प्रभावित किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान चौसा गोला से चलकर जिला मुख्यालय बक्सर तक जाएगे. जहाँ एक सभा होगी तथा आगे के कार्यक्रमों का ऐलान किया जाएगा. चौसा में किस तरह से प्रशासन की मिली भगत से STPL कंपनी यहाँ के प्रभावित किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान को लुटने का कार्य कर ही रही है. इसका पर्दाफाश भी किया जाएगा.