धरती को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी : डॉ ब्रजेश, प्रशिक्षण समापन के अंतिम दिन शिक्षकों ने किया पौधारोपण






नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमराँव के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (CTE ) में चल रहे शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षु शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण सुरक्षा के निमित कई फलदार पौधों का रोपण कर धरती माता का हरित श्रृंगार का संकल्प लिया गया.अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा के अनमोल धरोहर हैं.
जिनकी रक्षा से ही धरा पर जीवन को बचाया जा सकता है. पर्यावरण मित्र शिक्षक विपिन कुमार ने उपस्थित शिक्षक प्रशिक्षुओं से कहा कि हमें पर्यावरण सुरक्षा के निमित अपने सामाजिक और धार्मिक संस्कारों में पौधा रोपण को शामिल करना होगा. तभी हमारी धरा हरित हो सकती है.साथ ही हमें अपने जन्म दिन और अपने पूर्वजों के सम्मान में पौधारोपण करने की परंपरा को आत्म सात करना होगा.
ताकि हम दिल से पौधा रोपण से जुड़ सकें और उसकी रक्षा कर पाएं.मौके पर व्याख्याता डॉ मनीष कुमार , डॉ सत्या मीनाक्षी , करुणा निधि ,प्रशिक्षु शिक्षक इन्द्रजीत वर्मा , ओमप्रकाश , रमेश चंद्र , मंतोष कुमार , विजय शंकर राय, कृष्णा गुप्ता , रश्मि अग्रवाल , गायत्री गौतम , नूपुर मिश्रा, दीक्षा शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.