फसल कटनी के बाद कल से नियमित होगी बिजली की आपूर्ति






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में राजपुर फीडर से जुड़े हुए सभी गांव में गेहूं फसल की कटाई के बाद बुधवार से अब नियमित बिजली की आपूर्ति की जाएगी.इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में पिछले तीन सप्ताह से क्षेत्र के विभिन्न गांव में गेहूं फसल कटाई के कारण बिजली आपूर्ति दिन में नहीं हो रही थी.
पुनः विभाग के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में अब विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है. विदित हो की आगजनी जैसी भीषण घटना को रोकने के लिए विभाग के तरफ से यह निर्णय लिया गया था की फसल काटने तक बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी.इसके लिए सुबह 10:00 बजे के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती थी. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है.
फसल प्रभावित न हो इसको लेकर पशुओं के चारा पानी एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति नियमित की जाएगी.विगत दिनों तेज आंधी होने से तारों के आपस में टकराव से होने वाले शॉर्ट सर्किट को रोकने के लिए भी बिजली आपूर्ति बंद की गई थी.अब पुनः बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है.