भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग,चुनाव से पहले हार से घबड़ाई एनडीए : आनंद रंजना





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला राजद प्रवक्ता आनंद रंजना ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला.इन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार की नीति और नियत स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा में होने वाली हार से घबरा गए है. एनडीए सरकार ने विशेष गहन पुनरीक्षण के आड़ में उन निचले तबके स्तर पर जीवन यापन करने वालों के हाथ से वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है.
उन्होंने कहा कि बिहार की कुल आबादी लगभग 13 करोड़ में से 8 करोड लोग व्यस्क है. इनमें से तीन करोड़ का मतदाता सूची में नाम है. बाकी 5 करोड़ को अपने नागरिकता के प्रमाण पत्र देने होंगे.इनमें लगभग 2 से 3 करोड़ ऐसे बिहारी होंगे जो पलायन, बाढ़ के चलते अपना कोई दस्तावेज नहीं दे सकते. लोग जो अनाथ है वह कहां से दस्तावेज लायेंगे.जो चुनाव आयोग मांग रहा है.
जिनके पास ना सिर ढकने का कपड़ा हो, दो जून की रोटी का ठिकाना है. उनका चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर लोकतंत्र से मिले बड़े अधिकार मताधिकार को छीनना चाहती है.अंतिम व्यक्ति के हाथ से उसका अधिकार महागठबंधन नहीं जाने देगा. इसके लिए बिहार से लेकर दिल्ली तक महागठबंधन लड़ाई लड़ने को तैयार है.