कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा





नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के सती घाट पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया.जिसका आरम्भ तीन जुलाई को किया गया. इसके पहले दिन कथावाचक आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज पूर्व कुलपति पीठाधीश्वर त्रिदंडी स्वामी जी सेवा आश्रम ब्रह्मपुर, बक्सर महंत सुरेंद्र जी महाराज ,लाल बाबा आश्रम सती घाट ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में सतीघाट से कलश में गंगाजल लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
यह यात्रा शहर के विभिन्न जगहों पर होते हुए गाजे बाजे एवं सैकड़ो लोगों के काफिले के साथ पूजा स्थल तक पहुंचकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया.समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कथावाचन आगामी नौ जुलाई तक समय संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा. 10 जुलाई को हवन पूजन के बाद भव्य भंडारे के साथ समापन होगा.इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक आजाद सिंह राठौर जदयू नेता, नीरज कुमार सिंह,बबलू तिवारी,टूना बाबा, रणधीर व्यास, जहाज बाबा ,सुरेंद्र वर्मा, अनंत वर्मा, लल्लू वर्मा, दिलीप वर्मा,राजू वर्मा, संतोष कुमार, सत्यनारायण जी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.