Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Sports

मशाल के तहत खेलकूद में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा,800 मीटर दौड़ में बबी एवं गणेश रहे अव्वल

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के उच्च विद्यालय खेल मैदान परिसर में चल रहे चार दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया .बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ किए गए इस खेल के आगाज में विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें प्रखंड अंतर्गत आने वाले सीआरसी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सेदारी की. सभी चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया गया.

छात्र को सम्मानित करते बीईओ

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है. जिसे अपने जीवन में अपनाकर व्यक्ति हर मुकाम तक पहुंच सकता है. सरकार ने आज इस खेल को एक प्रतियोगिता के साथ नौकरी में भी विशेष स्थान देने के लिए पहल की है. जिसके बल पर आज खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं.आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के बच्चे भी इसके हकदार होंगे.अंतिम दिन फुटबाल, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता की गयी. अंडर 14 में 60 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में उ.उ.वि चुन्नी का छात्र सतीश कुमार, बालिका वर्ग में उ.उ.वि कोचाढी की छात्रा अंशु कुमारी, 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय डिहरी का छात्र राकेश व बालिका में उ.उ.वि चुन्नी की छात्रा अनु कुमारी प्रथम रही.

खुशी का इजहार करते स्कूली छात्र

100 मीटर दौड़ अंडर 16 में बालक वर्ग से उ.उ.वि पवनी का छात्र नीतीश कुमार, बालिका वर्ग से उ.म.वि. कोचाढी की सीता कुमारी, 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में उ.उ.वि चुन्नी का छात्र गणेश गोंड़, बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की छात्रा बब्बी कुमारी अव्वल रहे.अंडर 14 क्रिकेट बाल थ्रो में बालक वर्ग में उ.उ.वि चुन्नी का छात्र सौरभ कुमार, बालिका मध्य विद्यालय बनारपुर की छात्रा रिशु कुमारी, अंडर 16 में  बालक से प्लस टू हाईस्कूल चौसा का छात्र जाने आलम, बालिका से उ.म.वि. कोचाढी की छात्रा आरती कुमारी, लंबी कूद में अंडर 14 में बालक से उच्च विद्यालय चुन्नी का छात्र आदित्य कुमार, बालिका में कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा आकृति कुमारी प्रथम स्थान हासिल किया.

अंडर 16 में बालक से प्लस टू उ.विद्यालय गोसाईपुर का छात्र विशाल कुमार बालिका से प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चुन्नी का छात्रा गुंजा कुमारी ने जीत दर्ज की.साइकिलिंग में अंडर 14 में  उच्च विद्यालय पवनी का छात्र अमन कुमार दुबे बालिका में इसी विद्यालय की छात्रा अनिता कुमारी, अंडर 16 में बालक से प्लस टू उ.विद्यालय गोसाईपुर का छात्र निरंजन कुमार, बालिका से उ.उ.वि चुन्नी की छात्रा शिवांजली कुमारी अव्वल रही. फुटबॉल अंडर 16 से

 उ.विद्यालय गोसाईपुर व अंडर 14 में उ.विद्यालय डिहरी अव्वल रहा. कबड्डी में अंडर 16 से बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं अव्वल रही. सभी छात्र-छात्राओं को बीईओ द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रभाकांत मिश्रा, सुधीर कुमार चौबे, सचितनन्द, सम्भावती कुमारी, अखिलेश सिंह व डॉ सुरेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button