महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच




नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत करैला टोला गांव में एक महिला ने पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.जिसकी पहचान सुरेंद्र चौधरी की पत्नी रजनी कुमारी के रूप में की गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए.इसका पति सुनील चौधरी घर से बाहर सोने के लिए चला गया.
शनिवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य जाग गए. लेकिन इसके घर का दरवाजा नहीं खुला.जब इसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उसका शव पंखे से लटक रहा था.
जिसे पुलिस ने उतारकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी. इस घटना को देख परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की चर्चा होते ही पास पड़ोस से जुटे सैकड़ो की भींड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला रजनी का मायका रोहतास जिला के दिनारा क्षेत्र के सुंदरबन गांव में है. वहां भी इसकी सूचना मिलते ही इसके मायके के लोग गांव पहुंच गए हैं.धनसोई थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या के कारणों पता लगाने के लिए पुलिस गहन छानबीन कर रही है. अभी तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है.