घर से गायब हुआ बच्चा परिजन कर रहे तलाश




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के पिठारी गांव निवासी उमेश सिंह का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार शनिवार की सुबह से गायब हो गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजन आनंद सिंह ने बताया कि यह पढ़ाई के दौरान कुछ गलत काम किया था. जिसको लेकर इसके पिता ने इसे डांट लगाई थी.
इसी से नाराज होकर यह सुबह लगभग 9:30 बजे स्कूल का ड्रेस पहन कर पढ़ने के लिए गया. सभी बच्चे शाम तक घर पहुंच गए.यह वापस घर नहीं पहुंचा. जिसकी खोजबीन होने लगी.सभी रिश्तेदारों के पास भी पता किया गया है.यह कहीं नहीं पहुंचा है. जिसको लेकर परिजन काफी परेशान है. इस संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लड़का उजाला रंग का स्कूल ड्रेस एवं नीले रंग का पैंट पहन रखा है. यह बच्चा अगर कहीं दिखे तो परिजन के मोबाइल नंबर 8757873921, 995587285 पर सूचित करें या फिर राजपुर थाना के मोबाइल नंबर 94318 22333 पर भी सूचित कर सकते हैं.