दूसरे छात्र के जगह परीक्षा देना एक छात्र को पड़ गया महंगा ,पुलिस ने दो युवक को भेंजा जेल




नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए होने वाले लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर के एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर चल रहे परीक्षा के दौरान नकल कर रहे परीक्षार्थी समेत दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.दोनों अभ्यर्थियों के चेहरे से नकली परीक्षार्थी का पता लगते ही परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सतर्क निगाह ने लखीसराय जिले के अभ्यर्थी नीरज कुमार की जगह बैठे युवक की हरकतों को संदिग्ध पाया.जब उसके एडमिट कार्ड और हस्ताक्षर का मिलान किया गया तो उसमें अंतर पाया गया.उसका असली नाम अरविन्द कुमार पिता धर्मेंद्र साह, ग्राम धीरा, थाना कवइया निकला. पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि वह नीरज की जगह परीक्षा देने आया था.बाहर गेट पर उसका साथी सोनू कुमार पिता धुरा यादव, ग्राम मखदुमपुर, लखीसराय मोबाइल के साथ खड़ा था और अरविंद के साथ था. शक गहराते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.पूछताछ में पता चला कि दोनों शनिवार के शाम ही बक्सर पहुंचे थे और एक होटल में रुके थे.
केंद्राधीक्षक की शिकायत पर नगर थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है.पुलिस को आशंका है कि यह कोई सुनियोजित रैकेट हो सकता है, जो अभ्यर्थियों की जगह मुन्ना भाई भेजकर परीक्षा पास कराने का काम करता है. गिरफ्तारी के बाद परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के बीच चर्चा का विषय बन गया.पुलिस का कहना है कि गहन जांच के बाद ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.