पार्टी में दोस्त पर आया गुस्सा तो चला दी गोली,एक युवक की हुई मौत




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मोहल्ले में गुरुवार की देर रात चल रही पार्टी के दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त पर गोली चला दी.जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी पहचान 25 वर्षीय राजू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि राजू कुमार अपने अन्य तीन साथियों के साथ मोहल्ले में ही किसी जगह पर बैठकर पार्टी पिकनिक मना रहा था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर चारों के बीच कहा सुनी हो गयी. तभी एक युवक ने अपने ही दोस्त पर देशी कट्टा से गोली चला दी. गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. पार्टी मना रहे सभी युवक वहां से भाग निकले.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने इसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी में शामिल दो युवकों को हिरासत में लिया है.
जिनसे पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी अभी फरार है.जिसकी खोजबीन की जा रही है. डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया की हत्या में देशी कट्टा कहां से आया है. इसकी जानकारी मिल गई है. हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी से कौन पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मठिया मोड़ के समीप सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मठिया मोड़ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोगों से शांति बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है.