Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Kisan protest

चौसा के विस्थापित परिवारों के लिए 13 एकड़ जमीन में बनेगा कॉलोनी,मजदूरों की लड़ाई के लिए रहेंगे तैयार : सुधाकर सिंह

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बनारपुर पंचायत भवन पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया.सांसद सह राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि चौसा थर्मल के प्रभावित गांवों के किसानों और मजदूरों की सारी मांगे पूरी होगी.इसके लिए जो भी करना होगा, उसके लिए मैं तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आर &आर पॉलिसी के तहत अभी 390000 रु भुगतान हो रहा है. जल्द ही 500000 रु दिलवाने का लक्ष्य को हासिल करेंगे.

मजदूरों को 750 दिनों की मजदूरी भुगतान की मंजूरी हो गई है. विस्थापित परिवारों के लिए 13 एकड़ जमीन में कॉलोनी बनाया जाएगा. वर्षा खत्म होते ही इस काम को शुरू किया जाएगा. एन एच 319 ए के निश्चित रूट पर गांव को उजाड़कर सड़क किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा. संघर्ष से सरकार को रुट बदलने के लिए मजबूर करेंगे.इसके लिए आप संघर्ष तेज करें और कर्मनाशा के किनारे से मैरीन ड्राइव वाली ही सड़क बनाने की लड़ाई में हर मोर्चे पर हम आपके साथ खड़े रहेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार ने किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार किसानों को भुगतान नहीं मिलने के खिलाफ लड़ाई जारी है.चौसा थर्मल प्लांट में स्थानीय लोगों की उपेक्षा और बाहरी लोगों की बहाली को हम लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.समय रहते 90% से अधिक स्थानीय लोगों की बहाली नहीं हुई तो प्लांट का काम ठप्प करने के लिए भी किसान मजबूर होंगे.

जिसकी सारी जिम्मेदारी थर्मल प्रबंधन की होगी. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अशोक प्रसाद सिंह ने किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान का नरसिंह गोयल की कृषक सहकारी समिति,गौरी शंकर शाह की कंपनी महालक्ष्मी ने नैकॉफ से मिलकर बिहार राज्य बीज निगम की सारी योजनाओं में नकली बीज,खाद,कीटनाशक आदि महंगे दामों पर सप्लाई कर बेशुमार रुपया लूट रहे हैं.किसान उनके नकली बीज, कीटनाशक एवं खाद से तबाह व बर्बाद हो रहा हैं.

इसी प्रकार कंफेड का अध्यक्ष एन विजयलक्ष्मी का बर्दहश्त हासिल कर बरौनी डेयरी का एम डी बरौनी डेयरी तथा दूध उत्पादक किसानों को लूट रहा है.पूरे बिहार में औने पौने भाव में किसानों से जमीन छीनने की भरपूर कोशिश चल रही है.किसान यदि सोए रहेंगे तो किसानों से सारी जमीन छीनकर कॉरपोरेट को दे दिया जाएगा.आज हमें अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़नी होगी.किसान चौपाल की अध्यक्षता शैलेश राय तथा मंच संचालन विजय नारायण राय ने किया. चौसा प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि किसान प्रशासन के दमन,आतंक एवं झूठे मुकदमों के सामने झुकने वाले नहीं हैं.

अपने हक के लिए किसान अंतिम दम तक लड़ेंगे. किसान चौपाल को मोहन यादव,इसराइल खान,नंदकुमार राम,घनश्याम चौधरी,सुरेंद्र सिंह,बसंती देवी,पंकज उपाध्याय,राम प्रवेश सिंह,सत्येंद्र सिंह ने भी संबोधित किया.

              

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button