रहस्य बना भाई बहन की हत्या, मर्डर को हादसा दिखाने के लिए जलायी लाश




नेशनल आवाज़ :- गुरुवार 31 जुलाई को पटना में मासूम भाई बहन की हत्या कर घर में जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. जहां पुलिस अपराध को कम करने के लिए लगातार नई तकनीक अपना रही है.बावजूद इस तरह की नृशंस हत्या होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. शहर के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में गुरुवार को भाई-बहन की हत्या के बाद शव को बेड पर जला दिया गया था.
विधायक गोपाल रविदास सभी स्थानीय दुकानों को बंद कर धरने पर बैठ गए .पिता का आरोप है की हत्या के बाद उनकी लाशों को बेड पर रखकर जला दिया गया. मृतक की पहचान 14 साल की अंजली कुमारी और 12 साल के अंशु के रूप में की गई है. घटना के वक्त घर में सिर्फ भाई बहन थे .यह दोनों थोड़ी देर पहले ही स्कूल से लौटे थे.
बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि दोपहर 12 से 1:30 के बीच घटना हुई है. किसी ने दोनों की हत्या की है.इसके बाद बेड पर शव को जलाए गए हैं.बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में कर्मचारी हैं.अंजली दसवीं की छात्रा थी यह अगले साल मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी.जबकि अंश छठवीं क्लास का छात्र था.गौनपुरा मोड़ के पास स्पेक्ट्रम अकेडमी में पढ़ता था.
आसपास के लोगों ने बताया कि अगर किसी को जिंदा जलाया जाएगा तो चीखने चिल्लाने या भागने की कोशिश करेगा. लेकिन घर में ऐसी कोई आवाज नहीं आई. कुछ लोग यह भी बताते हैं कि दोनों की हत्या करने के बाद उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया है. परिवार के लोग के पहुंचने के बाद पता चला कि जिस कमरे में दोनों भाई-बहन को जलाया गया. उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था.घर का मेन गेट अंदर से बंद पड़ा था.
जब शोभा देवी अपने घर पहुंची तो कुछ जलने की गंध आ रही थी. शोभा देवी ने बगल में काम कर रहे मजदूरों को पीछे से घर में घुसकर दरवाजा खोलने को कहा. शोभा देवी जब घर में पहुंची तो दोनों भाई-बहन का शव बेड पर पड़ा था. हालांकि परिवार के लोगों को ऐसा लगा कि दोनों अभी जिंदा है.इन्हें इलाज के लिए ले जाने लगे. लेकिन बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी.
सीएम अचेत बदमाश सचेत
घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिक बच्चों को जिंदा जलाया. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर ,कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं है.सीएम अचेत और बदमाश सचेत है.
एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. अगले 24 घंटे में इस मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है. पुलिस की टीम इस मामले में गहन जांच कर रही है.बहुत सारे साक्ष्य घटना स्थल से बरामद की गई है. संदेहास्पद व्यक्तियों को पहचान कर चिन्हित किया गया है. 20 से 25 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया है. जिसके लिए 8 टीम बनाई गई है. जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.