चंदन मिश्रा हत्याकांड का बदला लेने के लिए रची जा रही थी साजिश,पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार




नेशनल आवाज़-/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसागर गांव में एक मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव में दिनेश यादव के मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर हथियार का निर्माण किया जा रहा है.
सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनेश यादव के घर छापामारी की जिसमें तीन देशी पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण के कई औजार बरामद किए गए हैं. जिस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी फरार है.गिरफ्तार एक युवक का संबंध चंदन मिश्रा गैंग से रहा है.
आशंका है कि इसके नेतृत्व में ही हथियार का निर्माण चंदन मिश्रा के प्रतिशोध के बदला लेने के लिए किया जा रहा था.गिरफ्तार आरोपियों में औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दल सागर निवासी संदीप यादव व बेलाउर गांव निवासी अनूप पासवान है. जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मझरिया गांव निवासी चंदन मिश्रा का साथी दुर्गेश उपाध्याय है. जिस पर आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं.
बेलाउर गांव निवासी रामाशंकर यादव का पुत्र दयानंद यादव के अलावा मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार एवं चंदन बाग गांव निवासी स्वर्गीय अनुज पोद्दार के पुत्र सुनील पोद्दार शामिल है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि अवैध गतिविधि एक अगस्त से शुरू की गई थी.गिरफ्तार दुर्गेश उपाध्याय कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा का गरीबी था. वह हत्याकांड का प्रतिशोध लेने की योजना बना रहा था. पुलिस को जानकारी मिली कि इन लोगों की फरार अपराधी धीरज मिश्रा से लगातार बातचीत हो रही थी.
धीरज पहले से ही कई मामलों में वांछित है.इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष औद्योगिक संजय कुमार,डीआईयू टीम, पुलिस अवर निरीक्षक औद्योगिक मधु एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे.