जदयू ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, तिरंगा यात्रा के साथ शहीदों को किया याद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ईटाढ़ी से धनसोई तक शिका फाउंडेशन एवं लेदर वर्ल्ड बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में 15 किलोमीटर लंबी भव्य बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.इस यात्रा में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष कुमार निराला की गरिमामयी उपस्थिति रही.
यह ऐतिहासिक यात्रा गाजे-बाजे, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के गगन भेदी नारों और हाथों में लहराते तिरंगे के साथ राष्ट्रभक्ति के जोश में सम्पन्न हुई. यात्रा ईटाढ़ी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए धनसोई पहुंचा.जहां एक सभा की गयी जिसमें संबोधित करते हुए संतोष कुमार निराला ने कहा की आज का दिन हमें याद दिलाता है कि यह आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है.
तिरंगे की शान और इस देश की आन-बान के लिए हमें हर दिन एक सच्चे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाना होगा. भारत की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए हमें मिलकर कार्य करना है, यही सच्ची देशभक्ति है.उन्होंने तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान दें.
इस यात्रा को सफल बनाने में विशेष रूप से अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, विवेक प्रजापति, टूना राम, प्रखण्ड अध्यक्ष विजय कुशवाहा, फुटुचंद कुशवाहा, अनिरुद्ध तिवारी, सुगन्ध राम, अमित कुशवाहा, श्याम जी वर्मा, विक्रांत कुमार, अशोक यादव, राजू सिंह जी डेहरिया, अनूप पटेल, राजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश आनंद, चन्दन कुमार, काशी सिंह, बबन चौधरी, मदन कुशवाहा, चन्दन पाण्डेय, चन्दन पटेल, संजय चौधरी, मनोज चौबे, रोहित चौधरी, रामजीत गोंड, सुरेन्द्र गुप्ता, विजय राम, उपेन्द्र राम, धनेश्वर राम,ऋषिदेव राय, सुरेमन राम, निर्मल राम, अरविन्द साह, राजगृही राम सहित सैकड़ों लोग इस तिरंगा यात्रा के सहभागी बने.