बक्सर विधानसभा सीट से भारतीय सार्थक पार्टी के विनोद कुशवाहा हुए उम्मीदवार
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा धरातल पर नहीं दिख रही सरकारी योजना,होगा बदलाव



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में भारतीय सार्थक पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो उर्फ पप्पू चौहान ने बक्सर विधानसभा सीट से विनोद कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया.

कार्यक्रम से पहले पूरे जिले में भव्य रोड शो का आयोजन हुआ जिसमें जेसीबी से फूल बरसाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया.मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो ने कहा कि भारतीय सार्थक पार्टी इस बार बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने पार्टी का मुख्य नारा दोहराया – “अति पिछड़ों को जगाना है, नया बिहार बनाना है.”

उन्होंने कहा कि अति पिछड़े वर्ग के वोटों से लगातार लोग चुनाव जीतते रहे हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी उपेक्षा की जाती रही है. अब समय आ गया है कि इनकी आवाज बुलंद की जाए और इनके अधिकारों की रक्षा हो.महतो ने इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि फिलहाल राज्य में एनडीए की सरकार है, लेकिन अपराध लगातार चरम पर है.
सरकार विकास की किसी भी योजना को धरातल पर उतारने में असफल रही है.चाहे शराबबंदी हो, नल-जल योजना या अन्य कोई सरकारी योजना – सब कागजों तक ही सीमित है.उन्होंने कहा कि आत्मप्रशंसा करने से काम नहीं चलेगा, जनता सब देख रही है और अब बदलाव चाहती है.
इस अवसर पर बक्सर से प्रत्याशी बनाए गए विनोद कुशवाहा ने मंच से कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने दावा किया कि बक्सर की जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है और वे बक्सर वासियों के सम्मान और विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.
कार्यक्रम में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस घोषणा का जोरदार स्वागत किया. इससे स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय सार्थक पार्टी बक्सर समेत पूरे बिहार में मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है.इस मौके पर सुधीर कुमार ओझा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, रंजीत बुद्धिराजा,संजय यादव, श्रीराम सिंह, साकेत राय, संतोष चौहान, गौतम चौहान, बालेश्वर राम के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.