मंत्री श्रवण कुमार एवं विधायक कृष्ण मुरारी पर हुआ हमला,लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने दौड़ाया



नेशनल आवाज़ :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ग्रामीणों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर फूट पड़ा. सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे लेकर नेताओं को दौड़ा दिया गया.
दोनों नेता जान बचाकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ते हुए भागे जिन्हें बचने के लिए तीन गाड़ियां बदलनी पड़ीं.यह घटना फतुहा के मलामा गांव की है. जहां विगत 23 अगस्त को सड़क हादसे में हिलसा के 9 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के तीन दिन बाद मंत्री और विधायक शोक संवेदना प्रकट करने गांव पहुंचे थे. मुलाकात के बाद जब वे वहां से रवाना होने लगे तभी ग्रामीणों ने कुछ देर और रुकने को कहा.
मंत्री श्रवण कुमार के यह कहने पर कि सभी पीड़ितों से मुलाकात हो चुकी है, आगे अन्य कार्यक्रम में जाना है, इसी बात पर ग्रामीण नाराज हो गए.लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक के कहने पर हादसे के दिन जाम हटाया गया था. आज तक मुआवजे की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने पहले स्थानीय पत्रकार और विधायक को घेर लिया और फिर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया.यह तीन दिनों में दूसरी घटना है जब किसी मंत्री पर हमला हुआ है.25 अगस्त को पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था.