जन्म दिन पर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को किया याद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती मनाई गयी. जिसकी अध्यक्षता डॉ मनोज पांडेय ने किया.कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया.
डॉ मनोज कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर ही देश और समाज की विकास को गति दी जा सकती है. डॉ पांडेय ने आगे कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी का सपना जो अधूरा रह गया है. उसे पूरा करने के लिए हम सबों को अब तैयार होने का समय आ गया है. महात्मा गांधी का योगदान आजादी से लेकर घर-घर तक आज भी उनको याद करके हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का योगदान देश के स्वर्ण अक्षरों में आज भी है कल भी है और बराबर रहेगा. शास्त्री जी के विषय में संगोष्ठी में चर्चा करते हुए कहा कि शास्त्री जी जय जवान जय किसान के नारों से घर-घर में अलख जगाने का काम किया. गरीबों को उनके अधिकार उनके रहन-सहन के बदलाव में अहम भूमिका शास्त्री जी की रही. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी पूर्व सचिव डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन सदैव ही सादगी में व्यतीत हुआ. समाज के लिए समर्पित था न की अपने लिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र राम, जयराम राम ,संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दुबे, रोहित उपाध्याय, त्रिजोगी मिश्रा, निर्मला देवी, अजय यादव, सुरेश जयसवाल, कुमकुम देवी, बबन तुरहा, दीपक कुमार ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन गुप्तेश्वर चौबे ने किया.