भ्रष्टाचार के खिलाफ आइसा व आरवाईए ने निकाला प्रतिरोध मार्च,पीएम एवं सीएम का किया पुतला दहन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राज्य में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार एवं घोटाले को लेकर आइसा एवं आरवाईए के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.इसका नेतृव आइसा जिलाध्यक्ष अनुप शर्मा व आरवाईए के जिला संयोजक राजदेव सिंह ने किया.अंबेडकर चौक से ज्योति चौक तक नौजवानों ने घोटाले में फंसे मंत्रियों को तत्काल कैबिनेट से बर्खास्त करो,आरक्षण के नाम पर EWS में धांधली करना बंद करो.
ALP परीक्षा घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करनी होगी,शिक्षा-रोजगार में आरक्षण ख़त्म करने का साजिश नही चलेगा,शोषित-वंचितों वर्गों के हक अधिकार पर डाका मोदी नीतीश सरकार शर्म करो, भ्रष्टाचारियों को कैबिनेट से बाहर करो,भ्रष्ट नेता हटाओ-बिहार बचाओ,लुट-खसोट करने वालो की सरकार बिहार में नही चलेगा,.
भ्रष्ट मंत्रियो की तिजोरी की ताला तोड़ो- बिहार की जनता का पैसा वापस लाओ,ALP में लाखो अभ्यर्थी के भविष्य के साथ खिलबाड़ करना बंद करो नारों के साथ सरकार पर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार युवाओं का भविष्य बिगाड़ रही है.
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह मार्च ज्योति चौक पहुंचने के बाद नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.इस मौके पर नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर ,अंकित सिद्धार्थ, RYA के दीपू, जितेंद्र जी,विकास ,धनजय, शिवजी, तनू, मोनीब,माले सचिव ओमप्रकाश ,राजाराम ,सोनू,चातरघुम के अलावा अन्य लोग शामिल हुए.