नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हत्या या आत्महत्या पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
ग्रामीणों में हो रही तरह-तरह की चर्चा
नेशनल आवाज़
बक्सर :जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक नवविवाहिता लक्ष्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे.तभी नवविवाहिता ने अपने घर के अंदर लगे पंखे की कुंडी से फंदा बनाकर लटक गयी. कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतका के मायके वालों ने परिजनों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का साजिश बताया है . पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है.
विदित हो कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनिजोर के लक्ष्मी डेरा गांव निवासी श्री भगवान यादव ने वर्ष 2022 में अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र हरदुल यादव के साथ की थी. कुछ दिन बाद से ही परिवार वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. जबकि शादी के समय हुई बात के बाद सभी दहेज को दान स्वरूप दे दिया गया था.अतिरिक्त दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर इसकी हत्या कर दी गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सास-ससुर को फिलहाल पूछताछ के लिए बुलाया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.