Bihar chunav 2025
दूसरे राउंड में सभी सीटों पर दिख रही कांटे की टक्कर राजपुर से संतोष निराला ने दूसरे राउंड में बनायी बढ़त


Your message has been sent
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के सभी विधानसभा सीटों के लिए दूसरे राउंड की गिनती समाप्ति के बाद राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम को 4986 मत ,संतोष कुमार निराला को 5637 मत, बसपा के लालजी राम को 1610 मत प्राप्त हुए हैं.
जन सुराज के धनंजय पासवान को 704 मत मिले हैं. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा से शंभू नाथ यादव को 7431 हुलास पांडेय को 5556 मत मिला है. डुमरांव विधानसभा से अजीत कुशवाहा को 3965 मत मिला है. राहुल सिंह को 2074 मत मिला है.




