देवढि़यां सूर्य मंदिर पर छठ व्रतियों का लगा मेला डूबते सूर्य को दिया अर्घ
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के देवढि़यां ऐतिहासिक सूर्य मंदिर पर सोमवार की शाम से छठ व्रतियों का मेला लगा हुआ है.यहां दूर-दूर से पहुंचे छठ व्रतियों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए छठ कर रहे हैं.इस बार भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखण्ड एवं निकट के रोहतास, कैमूर के सीमावर्ती इलाकों से पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया.

मंदिर की भी भव्य सजावट की गयी है.युवा,वृद्ध एवं महिलाओ में काफी उत्साह रहा.इस दौरान भास्कर पूजा समिति देवढ़िया के अध्यक्ष प्रमोद चौबे ,सदस्य शिक्षक राकेश तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि शंभुनाथ मिश्र,छोटन सिंह, रामजी सिंह,नथुनी सिंह,अरबिंद तिवारी,बिंदेश्वरी सिंह के अलावा भास्कर पूजा समिति के सदस्यों ने आये हुए छठव्रतियों का स्वागत किया.मंगराव नहर पर अध्यक्ष संतोष साह ,उपाध्यक्ष अभिषेक राय ,सचिव रामप्रवेश राजभर,कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव ,मंटू वर्मा, सुनील गुप्ता ,अभिषेक मौर्य, रविशंकर सिंह ,लालू कुमार ,अलीहसन अंसारी के अलावा अन्य सदस्यों के सहयोग से भगवान भास्कर की प्रतिमा रखी गयी थी.जहां सभी ने श्रद्धा भाव से पूजा किया.

खीरी धर्मावती नदी पर बहुत ही विहंगम दृश्य था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस नदी के एक छोर पर बक्सर जिला के खीरी गांव के सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुष ने भगवान भास्कर को नमन किया. वहीं दूसरे छोर पर कैमूर जिला के मुखराँव एवं आसपास के कई गांव के सैकड़ो की तादाद में लोगों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की.
नदी की कल कल धारा के बीच सूर्य की लालिमा को देख छठ व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना किया. यहां युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया जो काफी देर तक सेल्फी लेते रहे. इसके अलावा क्षेत्र के मां कामाख्या धाम परिसर हंकारपुर तालाब परिसर में भी ग्रामीणों ने छठी मैया की पूजा कर मां कामाख्या से भी आशीर्वाद मांगा. इसके अलावा कजरिया नहर पुल, इटवा, उत्तरी,देवढिया के अलावा अन्य जगहों पर भी लोगों ने उत्साह के साथ भगवान भास्कर को अर्घ दिया.






